Lecture and Explanation of Reading to be covered:
Schaeffer, Joseph H, 1995. ‘Videotape: New Techniques of Observation and Analysis in Anthropology’ in Principles of Visual Anthropology (ed) Paul Hockings, Second Edition, Mouton de Gruyter, pp. 255-284
Keywords: Research and Ethics, Data Security, Field Research, Ethical Consideration, Implications of the Use of Videotape in Anthropology,
Paper: Society Through the Visuals
Course: BA Programme
Skill Enhancement Course 03
University of Delhi
हिंदी में नोट्स (प्रमुख बिंदु)
Unit 3, Video and Film in Sociology
Sub-unit/ Article 3.3
Course Structure
#1 Important Points to be kept in Mind While Studying the Content
#2 Expected Outcome and Understanding of the Content
#3 General Introduction
#4 Lecture in Detail with Comment, Clarification, and Explanation
इस लेख के बाद आप मुख्यतः शोध नैतिकता (रिसर्च एथिक्स), क्षेत्र कार्य (फील्ड वर्क), और डेटा सुरक्षा के बारे में जान पाएंगें. लेकिन ध्यान दें कि आजकल औडियो, विडिओ, और स्थिर फोटो के लिए फिल्म का इस्तेमाल नहीं होता है, अब यह सब डिजिटल हो गया है. पहले यह सब कार्य जहाँ काफी जटिल और खर्चीला था आज वहीं यह सब कार्य आसान और सस्ता हो गया है. यह सभी कार्य सिर्फ एक मोबाईल से भी संभव है. कृपया इसका ध्यान रखें, और लेख को आधुनिक तरीके से समझने की कोशिश करें.
< Lecture and Explanation>
नोट: यह लेख काफी पुराना है. आजकल वीडियो टेप का प्रयोग नहीं होता है, तथा आजकल विडियो बनाना काफी आसान है. 1995 में जैसा विडियो काफी बड़े कैमरा से बनाया जाता था, उससे बेहतर विडियो आजकल मोबाइल फोन से बनाया जा सकता है, और बनाया जा रहा है. इस लेख का काफी हिस्सा इसपर है कि विडियो कैसे बनाए, तथा वीडियो बनाने की तकनीक क्या है? हम उसे यहाँ डिस्कस नहीं कर रहें हैं.
विडियोटेप का महत्त्व
(नोट: आप इसे विडियो का महत्व समझें. आजकल टेप प्रयोग नहीं होता है, लेकिन वीडियो का महत्व उतना ही है.)
(१) यह हमें कई परिस्थितियों में समाज में हो रही घटनाओं को अपने नैसर्गिक (natural) स्थितियों में सजीव (live) रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है. इसके साथ-साथ शोध करने वाला अलग से लिखित रिकॉर्ड भी रख सकता है. फोटो और ऑडियो टेप में हमें बहुत कम सुविधा मिलती है, जबकि वीडियो टेप में हमें बहुत सुविधा और सहूलियत मिलती है.
(२) ट्रेंड रिसर्चर के लिए वीडियो टेप वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन करने की सुविधा देता है. वीडियो टेप हमें ऑब्जरवेशन को लम्बे समय तक रखने की सुविधा देता है, जिससे कि हम बाद में भी उसे देख सकते हैं. यह रिसर्च में भरोसा भी दिखाता है.
(३) वीडियो टेप वैज्ञानिक और भागीदारों को फील्ड सिचुएशन में रिव्यू करने का मौका देता है.
(४) विडियो टेप से के माध्यम से हम ऑब्जरवेशन और निष्कर्ष के बीच के सम्बन्ध को देख सकते हैं. वीडियो टेप रिसर्च में सन्दर्भ का भी काम करता है.
साथ ही हमें वीडियो टेप बनाते समय एथिक्स का भी ध्यान रखना चाहिए.
Ethical Considerations/ नैतिकता का ध्यान
Data Security/ डेटा सुरक्षा
(१) रिसर्च के दौरान विडियो टेप कोई दक्ष प्रोफेशनल (trained professional) हंडल करे.
(२) रिसर्चर को यह मालूम होना चाहिए कि प्रतिभागी (participant) की आवश्यकता क्या है? रिसर्चर को डेटा कलेक्ट करते संयम उसके सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पहलू के बारे में मालूम होना चाहिए. साथ ही उनको यह भी मालूम होना चाहिए कि जो डाटा कलेक्ट किया गया है उसके विश्लेषण का क्या परिणाम होगा?
(३) रिसर्चर को यह समझना चाहिए कि जब तक रिसर्च के लिए बहुत जरूरी न हो वह वीडियो टेप न बनाए. कई बार जैसे निजी गतिविधियों का वीडियो तब तक न बनाया जाए जब तक कि ऐसा करना बिल्कुल ही जरूरी न हो, अर्थात विडियो बनाने के अलावा कोई अन्य उपाय न हो.
Field Programme in Research with Videotape/ वीडियो टेप के साथ फील्ड रिसर्च कार्यक्रम
वीडियो टेप के साथ रिसर्च प्रश्न में निम्नलिखित चीजें शामिल होते हैं -
(१) विडियो टेप में कौन से सामाजिक घटना को रिकॉर्ड किया जाएगा. क्या वह परिस्थिति रिसर्च के दौरान आएगा? अगर वीडियो लेने का मौका नहीं आया तो क्या फोटो से काम चल सकता है? अगर हाँ, तो क्या फोटो लेना संभव है?
(२) विडियो के अलावे किस दुसरे तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है? अगर हम विडियो टेप का इस्तेमाल नहीं कर सके, तो क्या किसी दूसरे तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है?
(३) क्या हम आडियो टेप या ऑडियो रिकॉर्ड से काम चला सकते हैं? क्योकि कई बार यह संभव नहीं होता है कि हम वीडियो बना सकें. इसलिए भी कि कई बार ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वही परिणाम देता है.
(४) एक सवाल यह भी पैदा होता है कि रिकॉर्ड करने के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाए? क्या हर बार वीडियो टेप का ही इस्तेमाल किया जाए? कई बार हमें दूसरे टूल का भी इस्तेमाल करना चाहिए.
Videotape in Urban Setting: Case Studies/ शहरी वातावरण में वीडियो टेप
Videotape in Rural Setting: A Case Study/ ग्रामीण वातावरण में वीडियो टेप
Page Number 260-270, Reader Page Number 76-81
ऊपर के सेक्शन में उदाहरण दिया गया है कि लेखक ने कैसे वीडियो रिकॉर्ड किया. यह तब की बात है जब विडियो रिकॉर्ड करना एक बहुत बड़ी बात थी. आजकल वही काम मोबाइल से भी किया जा सकता है. अगर परीक्षा में आए कि रिकॉर्ड कैसे करना है तो आप सीधा सा उत्तर लिखिए जो इस चैप्टर में ऊपर बताया गया है. बाकि रिकॉर्डिंग वैसी ही होना है जैसे आप कोई भी रिकॉर्डिंग करते हैं.
Videotape and Other Visual/ Audiovisual Technology in Research/ रिसर्च में वीडियो टेप और अन्य विसुअल/ ऑडियो-विसुअल तकनीक
Page Number 271-275, Reader Page Number 82-87
Implications of the Use of Videotape in Anthropology/ एंथ्रोपोलॉजी में वीडियो टेप का उपयोग
Page Number 278-282, Reader Page Number 85-87
इस सेक्शन में कही बातें इसी लेख में पहले ही कहा जा चुका है. इस सेक्शन का महत्व तब बहुत ज्यादा था जब वीडियो टेप एक नई तकनीक थी.
Syllabus | Study Material | Lecture | Question Bank
आग्रह: कुछेक जगहों पर हिंदी टाइपिंग में कुछ अशुद्धियाँ हो सकती हैं, कृपया उसे इग्नोर करें.
Anil Kumar | Student of Life World
Stay Social ~ Stay Connected
Study with Anil
Lecture, Study Material, and More
Keep Visiting ~ Stay Curious
0 Comments